27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: क्रिस गेल के जश्न मनाने का नया तरीका, जानें क्या है बेबी सेलिब्रेशन का मतलब

IPL की पिछली दो पारियों में क्रिस गेल एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। इन पारियों के बाद उन्होंने एक खास अंदाज में जश्न भी मनाया है।

2 min read
Google source verification
gayle

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण की जब नीलामी जारी थी, तब वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दो बार अनसोल्ड रहने के बाद अंतत: सहवाग की सलाह पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। अब गेल के मौजूदा फॉर्म को देखकर बाकी की सभी टीमों को यह मलाल हो रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने गेल पर भरोसा नहीं दिखाया? इस सीजन में गेल ने अभी तक मात्र दो मैच खेला है। इन दोनों मैचों में उन्होंने एक शतक जबकि एक अर्धशतक लगाते हुए पंजाब को जीत दिलाई है। गेल ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ जश्न मनाने के तरीके में कुछ नयापन लाया है। आईए जानते है इसके बारें में ...

बल्लेबाजी में ये है नयापन -
क्रिस गेल को मौजूदा क्रिकेट जगत का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। उनके बारे में कहा जाता है कि यदि वे दो ओवर भी क्रीज पर टिक गए तो रनों का अंबार लगा देंगे। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में गेल का अभी तक वो रूप सामने नहीं आया हैं। गेल अब पहले गेंद को समझने की कोशिश करते है। फिर पारी को आगे बढ़ाते है। क्रीज पर एक बार पांव जमाने के बाद गेल किसी भी ओवर को बड़ा बनाने में सक्षम है।

सेलिब्रेशन का नया तरीका-
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेल ने अपने जश्न मनाने के तरीके में भी बदलाव किया है। पहले अर्धशतक या शतक लगाने के बाद गेल गगनंम डांस खासा चर्चित था। लेकिन अब गेल का बेबी सेलिब्रेशन चर्चा में हैं। इस सेलिब्रेशन में क्रिस गेल बल्ले को अपने दोनों हाथो के बीच में ऐसे लेते है, जैसे बच्चे को गोंद में पकड़ते है। फिर उसे एक-दो हिलाने के बाद ऊपर हवा में फेंकते है और फिर उसे अपने मजबूत हाथों में लेते हैं। गेल ने अपने पिछली दोनों पारियों में इस तरह से ही जश्न मनाया है।

देखें वीडियो -

क्यों करते है बेबी सेलिब्रेशन
खुद क्रिस गेल ने तो अबतक इस सेलिब्रेशन पर कुछ नहीं बोला हैं। लेकिन उनकी पारी के समय कमेंट्री कर रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा ने इसका मतलब बताया है। इन लोगों ने कहा कि आईपीएल नीलामी में 2 बार अन्सोल्ड रहने वाले क्रिस गेल इस सेलिब्रेशन से यह बताने की कोशिश करते है, कि क्रिकेट में अभी बाकी सभी बच्चे है। बता दें कि कल की शतकीय पारी के बाद गेल ने यह कहा भी था कि नीलामी के दौरान उन्हें सबने बुढ़ा समझ कर खरीदना नहीं चाहा था।

आईपीएल में शानदार है गेल का रिकॉर्ड -
क्रिस गेल का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। क्रिस गेल ने आईपीएल के अबतक कुल 103 मैच खेले है। जिसमे क्रिस गेल ने 42.61 की शानदार औसत व 152.08 के स्ट्राइक रेट से 3793 रन बनाये हुए है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 22 अर्धशतक व 6 शतक लगाये हुए है। क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी 175 रन की पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है।