scriptIPL Final: खून से लथपथ पैर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे शेन वॉटसन, मैच के बाद आए 6 टांके | IPL 2019 final Shane watson Play with bloodied leg Reveal Harbhajan Singh | Patrika News

IPL Final: खून से लथपथ पैर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे शेन वॉटसन, मैच के बाद आए 6 टांके

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2019 09:08:03 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन ने खेली 80 रन की पारी
रन लेने के दौरान चोटिल हो गए थे शेन वॉटसन
मैच के बाद आए 6 टांके

Shane Watson

Shane Watson

हैदराबाद। IPL सीजन 12 के फाइनल मुकाबले में अगर किसी खिलाड़ी की मेहनत सबसे ज्यादा बेकार गई तो वो हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर शेन वॉटसन। फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन (80) ने टीम को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वो अपनी शानदार पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। फाइनल के एक दिन चेन्नई के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शेन वॉटसन को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। भज्जी पा ने बताया है कि जिस वॉटसन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पैर से खून निकल रहा था, लेकिन उन्होंने खून से लथपथ पैर के साथ अपनी पारी को जारी रखा।

मैच के बाद वॉटसन को आए 6 टांके

हरभजन सिंह ने बताया है कि मैच खत्म होने के बाद वॉटसन के बाएं पैर में 6 टांके लगे हैं। दरअसल, वॉटसन जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे तो रन लेते समय अपना विकेट बचाने के चक्कर में डाइव लगा बैठे थे। इसी दौरान उनके पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा। भज्जी पा ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। भज्जी ने वॉटसन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्‍या आपको उसके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उसे 6 टांके लगे। डाइव करते समय वह चोटिल हुआ, लेकिन किसी को बिना कुछ कहे बल्‍लेबाजी करना जारी रखा।’

Bhajji Instagram

1 रन चेन्नई ने गंवा दिया फाइनल मैच

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन ने 59 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी। एक समय उन्होंने चेन्नई की जीत को सुनिश्चित कर दिया था, लेकिन आखिरी ओवर में वॉटसन अपना विकेट गंवा बैठे। मुंबई ने चेन्नई को 150 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम सिर्फ 148 रन बना सकी और मुंबई ने फाइनल मुकाबला 1 रन से जीत लिया।

हार को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह

आपको बता दें कि एक टाइम पर चेन्नई मैच पर पूरी तरह से हावी थी और ऐसी स्थिति भी शेन वॉटसन की वजह से बनी थी। शेन वॉटसन ने मलिंगा के ओवर में चौके-छक्के लगाए और अक्षर पटेल के एक ओवर में तो 3 छक्के जड़े। चेन्नई की हार को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, ‘फैंस के दृष्टिकोण से यह पैसा वसूल फाइनल रहा, लेकिन हमारे लिए दिल तोड़ने वाला मैच साबित हुआ। मुंबई को 149 रन पर रोकने के बाद लगा कि मैच हमारी मुट्ठी में है। हमारी शुरुआत अच्‍छी रही, लेकिन फिर नियमित अंतराल में विकेट गंवाना महंगा पड़ गया। मुझे अभी भी विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हमारे साथ क्‍या हुआ। हम जीत के करीब थे। मगर हमें स्‍वीकार करना होगा कि मुंबई विजेता है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो