
आईपीएल 2020
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आगाज अब चंद घंटों दूर है। लंबे समय से क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो 19 सितंबर को आ रहा है। कोरोना संकट के बीच आईपीएल का नया सीजन शुरू हो रहा है। हालांकि इस सीजन में कुछ नए बदलाव किए गए हैं, जो इसे और रोमांचक बना सकते हैं।
कोरोना संकट के बीच इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव हो रहा है वो ये कि इस दौरान किसी भी प्लेयर को कोरोना होता है उसकी टीम प्लेयर बदलने के अनलिमिटेड सब्सिट्यूट मिलेंगे। इसके अलावा भी कुछ अहम बदलाव इस बार किए गए हैं। आईए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव।
बॉल पर नहीं कर पाएंगे लार का इस्तेमाल
आईपीएल के 13वें सीजन में गेंदबाज बॉल को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि गेंदबाजों की मानें तो टी20 फॉर्मेट में इस बदलाव से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। खास तौर पर यूएई के पिच स्लो हैं, ऐसे में ये स्पिन के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं, बॉल पर लार लगाने से वो तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है वो सिर्फ शुरू के दो ओवर तक। ऐसे में इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
इस नियम के तहत अगर दो बार वार्निंग के बाद भी गेंदबाज ने लार का इस्तेमाल किया तो दूसरी टीम को पांच रन दे दिए जाएंगे।
बिना दर्शकों के मैच
ऐसा आईपीएल के साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास में भी पहली बार होगा, कि सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।
टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाएंगे कप्तान
आईपीएल में हो रहा बदलावों के बीच टॉस भी कुछ अलग होगा। इस सीजन में टॉस करने के बाद दोनों टीमों के कप्तान आपस में हाथ नहीं मिला पाएंगे।
बायो सिक्योर माहौल में खेलेंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के चलते बायो सिक्योर माहौल में खेलेंगे। ऐसा भी पहली बार ही होगा।
थर्ड अंपायर तय करेगा नो बॉल
इस बार आईपीएल में हो रहे बड़े बदलावों के तहत फ्रंट फूट नो बॉल का डिसीजन थर्ड अंपायर की ओर से लिया जाएगा। फील्ड अंपायर फ्रंट फूट नो बॉल का निर्णय नहीं लेगा।
अनलिमिटेड कोरोना सब्सिट्यूट
मैच के दौरान या पहले या बाद में अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो टीम को अनलिमिटेड कोरोना सब्सिट्यूट मिलेंगे। इस दौरान बल्लेबाज की बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को ही रिप्लेस किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज यूएई में 19 सितंबर से हो रहा है,जो 10 नवंबर तक चलेगा। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।
Published on:
18 Sept 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
