scriptIPL 2020: नए बदलावों के साथ अलग होगा आईपीएल का 13वां सीजन, जानें क्या हो रहा है चैंज | IPL 2020 13 Season is Ready with new big Changes from 19 September | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2020: नए बदलावों के साथ अलग होगा आईपीएल का 13वां सीजन, जानें क्या हो रहा है चैंज

IPL 2020 के 13वें सीजन में हुए कई बड़े बदलाव
बॉल पर लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे गेंदबाज, दो बार से वार्निंग के बाद किया तो अगली टीम को मिलेंगे 5 रन
टीम को मिलेंगे अमलिमिटेड कोरोना सब्सिट्यूट

Sep 18, 2020 / 11:06 am

धीरज शर्मा

IPL 2020

आईपीएल 2020

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आगाज अब चंद घंटों दूर है। लंबे समय से क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो 19 सितंबर को आ रहा है। कोरोना संकट के बीच आईपीएल का नया सीजन शुरू हो रहा है। हालांकि इस सीजन में कुछ नए बदलाव किए गए हैं, जो इसे और रोमांचक बना सकते हैं।
कोरोना संकट के बीच इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव हो रहा है वो ये कि इस दौरान किसी भी प्लेयर को कोरोना होता है उसकी टीम प्लेयर बदलने के अनलिमिटेड सब्सिट्यूट मिलेंगे। इसके अलावा भी कुछ अहम बदलाव इस बार किए गए हैं। आईए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव।
आईपीएल शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले पंटर

bo.jpg
बॉल पर नहीं कर पाएंगे लार का इस्तेमाल
आईपीएल के 13वें सीजन में गेंदबाज बॉल को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि गेंदबाजों की मानें तो टी20 फॉर्मेट में इस बदलाव से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। खास तौर पर यूएई के पिच स्लो हैं, ऐसे में ये स्पिन के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं, बॉल पर लार लगाने से वो तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है वो सिर्फ शुरू के दो ओवर तक। ऐसे में इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
इस नियम के तहत अगर दो बार वार्निंग के बाद भी गेंदबाज ने लार का इस्तेमाल किया तो दूसरी टीम को पांच रन दे दिए जाएंगे।
बिना दर्शकों के मैच
ऐसा आईपीएल के साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास में भी पहली बार होगा, कि सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।

टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाएंगे कप्तान
आईपीएल में हो रहा बदलावों के बीच टॉस भी कुछ अलग होगा। इस सीजन में टॉस करने के बाद दोनों टीमों के कप्तान आपस में हाथ नहीं मिला पाएंगे।
बायो सिक्योर माहौल में खेलेंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के चलते बायो सिक्योर माहौल में खेलेंगे। ऐसा भी पहली बार ही होगा।

थर्ड अंपायर तय करेगा नो बॉल
इस बार आईपीएल में हो रहे बड़े बदलावों के तहत फ्रंट फूट नो बॉल का डिसीजन थर्ड अंपायर की ओर से लिया जाएगा। फील्ड अंपायर फ्रंट फूट नो बॉल का निर्णय नहीं लेगा।
अनलिमिटेड कोरोना सब्सिट्यूट
मैच के दौरान या पहले या बाद में अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो टीम को अनलिमिटेड कोरोना सब्सिट्यूट मिलेंगे। इस दौरान बल्लेबाज की बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को ही रिप्लेस किया जा सकेगा।
आईपीएल के पहले मैच को लेकर ही महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ी चिंता, जानें क्या है पीछे की वजह

आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज यूएई में 19 सितंबर से हो रहा है,जो 10 नवंबर तक चलेगा। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2020: नए बदलावों के साथ अलग होगा आईपीएल का 13वां सीजन, जानें क्या हो रहा है चैंज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो