
purple cap holder in ipl 2020
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को छह विकेट से हरा दिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने 223 का स्कोर बनाया था। लेकिन राजस्थान दो गेंद पहले ही ये मैच जीत गई। खैर टीम ने मैच तो जीत लिया लेकिन पंजाब के खिलाड़ीयों ने ऑरेंज और पर्पल दोनों कैप (Purple Cap) पर अपना कब्जा जमा लिया है।
लीग के 9वें मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप (Orange Cap) है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिल गई है। शमी ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इससे पहले गेंदबाजों की सूची में रबाडा दो मैचों में पांच विकेट के साथ टॉप पर थे। लेकिन इस मैच में 3 विकेट चटकार शमी ने कगिसो रबाडा से Purple Capछीन लिया है।
बता दें IPL के हर सीजन में Purple Cap उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेता है। 13 मई 2008 को सबसे पहली बार पर्पल कैप को लाया गया था। तब से लेकर अब तक हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है। IPL का पहला पर्पल कैप तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने जीता था।
वहीं IPL 2015 में CSK के ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट लिए थे। चये एक सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। पिछले साल के सीजन की बात करें तो इमरान ताहिर ने पर्पल कैप अपने नाम किया था।
Published on:
28 Sept 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
