
DC vs SRH : बारिश से धुल सकता है आज दिल्ली-हैदराबाद का मुकाबला।
ipl 2023 DC vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज डबल हैडर खेला जाएगा। पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन में खेला जाएगा तो दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार फिर डेविड वॉर्नर और एडन मार्करम की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ 7 रन से मात दी थी। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के साथ पिच-मौसम और संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैैच से जुड़ी हर अपडेट।
हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 11 मुकाबलों में दिल्ली तो 11 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। ये रिकॉर्ड बताते हैं कि दोनों ही टीमों के बीच अब तक कड़ी टक्कर रही है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में खेले गए एकमात्र मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया था। ऐसे में कह सकते हैं कि दिल्ली का पलड़ा भारी है।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है। समान उछाल वाली पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर आती है। इस कारण बल्लेबाज को बड़े शॉट खेलने में आसानी होती है। यहां की आउटफील्ड काफी तेज है और बॉउंड्री भी छोटी है। ऐसे में माना जा रहा हैं यहां रनों की जमकर बारिश होगी।
मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार
दिल्ली के मौसम की बात करें तो विभाग की ओर से आज शनिवार को दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की 24 फीसदी संभावना व्यक्त की गई है। अगर आप भी स्टेडियम में जाकर मैच देखने का प्लान बना रहे हैंं तो पूरी तैयारी के साथ जाएं।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारतीय समयानुसार, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का सीधा प्रसारण आप आज शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले सात बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आज टेबल टॉप करने के इरादे से उतरेगा गुजरात, पढ़ें मैच से जुड़ी सभी जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग एकादश
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव और इशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें :हैदराबाद को तगड़ा झटका, पिछले मैच में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
Published on:
29 Apr 2023 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
