
ऋद्धिमान ने रहाणे-रैना को पछाड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
Wriddhiman Saha in ipl 2023 : गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने रविवार (5 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आए ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। साहा के इस पारी को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए थे, और बड़े ही खास अंदाज में उन्होंने साहा की तारीफ की। अपनी इस पारी के बाद साहा ने पूर्व दिग्गज और मि. आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को पछाड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रैना-रहाणे को छोड़ा पीछे
मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे ऋद्धिमान साहा ने पॉवरप्ले में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। साहा ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा कारनामा किया।
जब उन्होंने पॉवरप्ले के भीतर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हो। आईपीएल में दूसरी बार अर्धशतक बनाने के बाद ऋद्धिमान साहा ने सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने अपने करियर में 1-1 बार पॉवरप्ले के भीतर अपना अर्धशतक बनाया।
केएल राहुल की बराबरी की
आमतौर पर T-20 में धीमी बल्लेबाजी करके टीम के हार का मुख्य कारण बनने वाले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के नाम पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। केएल राहुल इस लिस्ट में 2 अर्धशतकों के साथ अभी टॉप पर हैं। एक पारी में उन्होंने RCB के खिलाफ महज 14 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था।
केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे के अलावा मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और सनी सोहेल ने भी यह कारनामा एक बार अपने करियर में किया है।
यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बने आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज
आईपीएल 2023 में ऐसा रहा है ऋद्धिमाना साहा का प्रदर्शन
ऋद्धिमान साहा आईपीएल के 16वें सीजन में 11 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने लगभग 28 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। वहीं साहा के बल्ले से अब तक इस सीजन में 35 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं।
इसके अलावा साहा के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 155 मैच खेले हैं। इन मैचों की 130 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। जिसमें लगभग 28 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2700 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ टीम की मुश्किलें और बढ़ीं, 7.50 करोड़ के खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
Published on:
08 May 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
