23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Hardik Pandya Statement on MS Dhoni : सीएसके के खिलाफ क्‍वालीफायर मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्‍होंने सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी के व्‍यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-gt-vs-csk-hardik-pandya-disclosure-about-ms-dhoni-behavior-watch-video.jpg

सीएसके के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा।

Hardik Pandya Statement on MS Dhoni : आईपीएल के 16वें सीजन में आज पहला क्‍वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। सीएसके के होम ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इस महामुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की ओर से सोशल मीडिया पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में उन्‍होंने सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी के व्‍यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही धोनी की तारीफ करते हुए खुद का उनका बड़ा फैन बताया है।


धोनी से खूब मजाक करते हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने वीडियो में धोनी को लेकर खुलासा किया है कि सभी लोग ये सोचते हैं कि माही बहुत ही सीरियस पर्सन हैं। लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। मैं उनसे खूब मजाक करता हूं और मैं उन्हें कभी एमएस धोनी की तरह नहीं देखता हूं। पांड्या ने कहा कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैंने उनसे बात करते-करते भी काफी पॉजिटिव चीजें सीखी हैं।

मैं हमेशा धोनी का फैन रहूंगा - पांड्या

हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर आगे कहा कि मेरे लिए तो वह बड़े भाई और एक दोस्त की तरह हैं। इसलिए मैं उनके साथ मजाक कर सकता हूं और मजे कर सकता हूं। उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा एमएस धोनी के फैन रहेंगे। आप उनसे नफरत नहीं कर सकते, इसके लिए आपको सच में शैतान बनना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : IPL खिताब जीतने का सपना टूटने पर इमोशनल हुए विराट कोहली


धोनी को हर जगह मिला फैंस का प्यार

फैंस को लगता है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है, लेकिन अभी तक धोनी ने आईपीएल से संन्‍यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। यही वजह है कि माही जहां भी खेलने जाते हैं, वहां उन्‍हें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलता है। पूरे स्‍टेडियम में होम टीम की जगह सिर्फ सीएसके की यलो जर्सी ही दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया गुजरात का ट्रंप कार्ड