
पहली बार दो कप्तान भाई होंगे आमने-सामने
IPL 202 GT vs LSG : आईपीएल के 16वें सीजन में आज 7 मई को 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गत विजेता गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के सामने केएल राहुल की जगह क्रुनाल पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। इस तरह पहली बार दो भाई आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के सामने कप्तानी करेंगे। दोनों टीमों के अभी तक के सफर की बात करें तो गुजरात 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है तो लखनऊ 10 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैच से जुड़ी प्रमुख डिटेल्स।
लखनऊ बनाम गुजरात हेड टू हेड रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल 2022 में दोनों के बीच दो और इस सीजन में एक मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीनों ही मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है। इन आंकड़ों को देखें तो गुजरात का पलड़ा भारी है। वहीं केएल राहुल और जयदेव उनादकट की गैरमौजूदगी में लखनऊ के लिए जीतना आसान नहीं होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। यहां टॉस अहम भूमिका में रहता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ऑप्शन चुन सकती है। यहां की विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन के आसपास रहा है।
अहमदाबाद के मौसम का हाल
एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, 7 मई को अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और करीब 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। अहमदाबाद में रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
गुजरात बनाम लखनऊ के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारतीय समयानुसार, गुजरात बनाम लखनऊ के मैच का सीधा प्रसारण आप 7 मई को शाम 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 3 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का ताजा हाल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, मनन वोहरा/करुन नायर, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की एंट्री
Updated on:
07 May 2023 07:09 am
Published on:
06 May 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
