30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs RCB : ईडन गार्डंस में आज जमकर बरसेंगे रन, स्पिनर्स को भी मिलेगी मदद, जानें पिच और मौसम का हाल

KKR vs RCB Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की अगुवाई जहां नए कप्तान नीतीश राणा संभालेंगे तो बैंगलोर की कमान अनुभवी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी। मैच से पहले जानते हैं कि पिच रिपोर्ट और मौसम का अनुमान।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-kkr-vs-rcb-eden-gardens-pitch-report-today-match-and-kolkata-weather-forecast.jpg

ईडन गार्डंस में आज जमकर बरसेंगे रन, स्पिनर्स को भी मिलेगी मदद।

ipl 2023 KKR vs RCB Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। आज आईपीएल के 16वें सीजन का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के प्रतिष्ठित मैदान ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की अगुवाई जहां नए कप्तान नीतीश राणा संभालेंगे तो विराट कोहली जैसे स्टार प्‍लेयर्स से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान अनुभवी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं कि कोलकाता की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।


बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला वर्षा बाधित मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत महज 7 रन से हार गई थी। वहीं, आरसीबी ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया था। आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर होगा। ऐसे में केकेआर हर हाल में जीतने की उम्‍मीद से उतरेगी।

ईडन गार्डंस पिच रिपोर्ट

दरअसल, लंबे समय बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर स्टेडियम में आईपीएल मैचों की वापसी हो रही है। यहां का विकेट हमेशा बल्लेबाजों के लिए अच्‍छा रहा है। इस विकेट पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। इसलिए यहां जमकर रन बरसने की उम्मीद है। इसके साथ ही पारी के बीच में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ 40 शतक लगाने वाला दिग्गज क्रिकेटर

आसमान में छाए रहेंगे बादल

कोलकाता के मौसम की बात की जाए तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि सुकून की बात ये है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम को उमस बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए गेंदबाजों के साथ फील्डरों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यहां अधिकतम तापमान 37 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : IPL के बीच इंडियन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चेतेश्वर पुजारा बनाए गए इस टीम के कप्तान