
विराट कोहली से साथ मिलकर लड़ रहे हैं गंभीर और नवीन, कहीं फिर न शुरू हो जाए झगड़ा
Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 1 मई को हुए मैच के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली मैदान पर भिड़ गए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी ने काफी पब्लिसिटी बटोरी। वहीं, इसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने हो गए थे। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच रैफरी ने सख्त रूख अपनाया। दोनों खिलाड़ियों पर 100 फीसदी मैच फी फाइन लगाया गया। जिसके बाद कोहली ने BCCI को चिठ्ठी लिखकर सफाई देते हुए कहा था की उस दिन मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसमे मेरी कोई गलती नहीं थी और पूरा पैसा नहीं काटना चाहिए था। बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक ने एक बार फिर विराट कोहली पर भड़ास निकाली है।
अफगानी प्लेयर नवीन उल हक ने विराट पर साधा निशाना
लगता है की लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक 1 मई को विराट कोहली से हुए झगड़े की बात को भूल नहीं पा रहे हैं। विराट कोहली ने जिस अंदाज में मैच के दौरान नवीन उल हक से लड़ाई की थी, वह काफी सुर्खियां बटोर चुका है। विराट कोहली ने नवीन उल हक को अपने जूते की ओर इशारा करते हुए भी कुछ कहा था, जिसके बाद नवीन का काफी भड़क गए थे।मैच को खत्म हुए 1 सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन नवीन उल हक अभी भी उस झगड़े को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लिख रहे हैं।
विराट कोहली पर निशाना साधते हुए नवीन ने अपने सोशल मीडिया पर गंभीर के साथ एक फोटो लगाई और साथ में एक कैप्शन लिखा है - ''लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जिसके वह योग्य हैं और लोगों के साथ उसी तरह बात करें जिसके वह हकदार हैं।'' इसके अलावा नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) बताया, फिर इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया और लिखा- जैसे हो वैसे ही रहना ...बदलना मत...।
यह भी पढ़ें: 'पूरा पैसा नहीं काटना चाहिए था' गंभीर के साथ हुए झगड़े पर कोहली ने BCCI को लिखी चिट्ठी
अब सोशल मिडिया पर छिड़ सकती है लड़ाई
मैदान पर लड़ने झगड़ने के बाद अब लड़ाई सोशल मीडिया पर आ पहुंची है। लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन अपने पोस्ट से विराट कोहली पर निशाना साथ रहे हैं तो दूसरी तरफ लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर उनका साथ दे रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली जिस आक्रामकता के साथ फील्ड पर उतरते हैं, क्या उसी आक्रामकता के साथ नवीन को भी सोशल मीडिया पर जवाब देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि हर दूसरे दिन जिस तरह से इस झगड़े को किसी न किसी प्रकार से हवा दी जा रही है।उसे देखते हुए यह देखते हुए कहा जा सकता है लड़ाई अभी लंबी चलने वाली है।
यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहे रियान पराग ने ट्विटर पर दिया ज्ञान, लिखा- वक्त अच्छा हो या बुरा...
Published on:
07 May 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
