scriptipl 2023 playoff scenario after delhi defeated punjab kings csk lsg | IPL Playoff Scenario : पंजाब की हार से बदले प्लेऑफ के समीकरण, धोनी की CSK को आखिरी मैच हारकर भी मिलेगी एंट्री | Patrika News

IPL Playoff Scenario : पंजाब की हार से बदले प्लेऑफ के समीकरण, धोनी की CSK को आखिरी मैच हारकर भी मिलेगी एंट्री

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2023 10:03:31 am

Submitted by:

lokesh verma

IPL 2023 Playoff Scenario : पंजाब किंग्स की हार ने प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को बदल कर रख दिया है। इतना ही नहीं एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अगर अपना आखिरी मैच हार भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो जाएगी। आइये जानते प्लेऑफ में पहुंचने के किसके कितने चांच।

ipl-2023-playoff-scenario-after-delhi-defeated-punjab-kings-csk-lsg.jpg
पंजाब की हार से बदले प्लेऑफ के समीकरण, धोनी की CSK हारकर भी करेगी एंट्री।
ipl 2023 Playoff Scenario : हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे... कुछ इसी तर्ज पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार रात खेले गए आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी कम कर दी हैं। इस अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स की हार ने प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को बदल कर रख दिया है। इतना ही नहीं एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अगर अपना आखिरी मैच हार भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो जाएगी। आइये आपको भी बताते हैं कि पंजाब किंग्स की हार से कौन सी चार टीमों को फायदा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.