
जयपुर में कल चेन्नई और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी।
ipl 2023 RR vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आधा अध्याय समाप्त हो चुका है। अब दूसरा हॉफ शुरू हो चुका है। आज 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पहले हॉफ में दोनों टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई पांच मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं राजस्थान की टीम चार मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। पिछला मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेपक में खेलाा गया था। जहां राजस्थान ने तीन रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड से लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन तक सब कुछ।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में अभी तक 27 बार भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान सीएसके का दबदबा ज्यादा रहा है। सीएसके ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच में जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार देखना ये होगा कि सीएसके अपना दबदबा कायम रखेगी या राजस्थान लगातार दूसरी जीत दर्ज करेगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। यहां कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। पिच पर हल्की हरी घास बल्लेबाजी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
जयपुर के मौसम का हाल
जयपुर के मौसम की बात करें तो आज मैच के दौरान यहां मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग ने आसमान में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है, लेकिन मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 27 अप्रैल को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को लगा गहरा सदमा, 9 किलो वजन घटा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप चहल, बोल्ट, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, महीश तिक्षणा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।
यह भी पढ़ें : IPL का आधा सीजन खत्म, जानें कौन सी टीम प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे
Updated on:
27 Apr 2023 07:39 am
Published on:
26 Apr 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
