क्रिकेट

SRH vs RCB: क्या आज आरसीबी का खेल बिगाड़ेगी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी सभी डिटेल्‍स

IPL 2023 SRH vs RCB : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन समेत अन्‍य सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी।

2 min read
क्या आज आरसीबी का खेल बिगाड़ेगी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी सभी डिटेल्‍स।

ipl 2023 SRH vs RCB : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज 18 मई को शाम 7.30 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। हैदराबाद जहां पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो वहीं आरसीबी के आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 12 मैच में 12 अंक हैं। इस मुकाबले को जीतकर आरसीबी 14 अंक के साथ प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत अन्‍य सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी।


सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक 21 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें हैदराबाद ने 12 तो आरसीबी ने 9 मैच जीते हैं। वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की बात करें तो यहां दोनों के बीच अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 तो आरसीबी को महज एक जीत मिली है। इस तरह अभी तक हैदराबाद का पलड़ा भारी है।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती रही है। हालांकि इस सीजन में गेंदबाजों ने भी धमाल मचाया है। यहां इस सीजन में कुल छह मैच खेले गए हैं, जिनमें 4 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली और दो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

हैदराबाद के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, आज हैदराबाद में खिलाड़ियों को अधिक गर्मी का सामना करना होगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिनभर कड़ी धूप खिली रहेगी। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हैदराबाद में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है।

एसआरएच और आरसीबी के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारतीय समयानुसार, एसआरएच और आरसीबी के मैच का सीधा प्रसारण आप आज 18 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब की हार से बदले प्लेऑफ के समीकरण, CSK को हारकर भी मिलेगी एंट्री

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स/हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजल हक फारूकी/मार्को जानसेन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : धवन की वजह से हारी पंजाब किंग्स, कप्तान ने खुद स्वीकार की अपनी ये गलती

Published on:
18 May 2023 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर