6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : ‘अपने लिए खेलोगे तो क्रिकेट से तमाचा पड़ेगा’ , इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के सहवाग

IPL 2023 PBKS vs GT : आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतकिए पारी खेली लेकिन उनके खेलने का अंदाज भारत के पूर्व ओपनर सहवाग को पसंद नहीं आया और इन्हें जमकर सुना दिया।

2 min read
Google source verification
sehwag_shubhman_gill.jpg

ipl 2023 PBKS vs GT: आईपीएल के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की एक और जीत हासिल कर ली। हालांकि इस जीत के बावजूद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट गुजरात के प्रदर्शन से नाखुश दिखे। इस मैच में गुजरात की टीम 154 रनों की पीछा कर रही थी और शुभमन गिल की बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण मैच आखिरी ओवर तक गया। अगर लास्ट ओवर में तेवतिया चौका ना लगाते तो शायद एक लो स्कोरिंग मैच में भी गुजरात को हार का सामना करना पड़ता। जिसका कारण शुभमन गिल की धीमी बल्लेबाजी होती।


मैच फंसा कर आउट हो गए शुभमन

जब गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब गिल ने आखिरी ओवर में मैच फंसा दिया था। पहले तो शुभमन गिल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। जब शुभमन गिल आखिरी ओवर में आउट हुए तब मामला 2 गेंदों में 4 रन तक पहुंच गया था। यहां वह पल था जहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था। लेकिन राहुल तेवतिया ने सैम करन की पांचवी गेंद पर लेग साइड में चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी।

शुभम गिल के बैटिंग का यह अंदाज आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि अगर शुभमन अपनी फिफ्टी के लिए नही खेलता तो शायद मैच बहुत ही जल्द खत्म हो जाता।शुभमन ने पावर प्ले में 9 गेंदों में 17 रन बनाए थे। बीच के ओवर में भी शुभमन अच्छा खेल रहे थे और 22 गेंद में 35 रन बना चुके थे। लेकिन यहां से 50 तक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 18 गेंदें खेली और यही कारण था कि मैच इतना करीब पहुंच गया।

आगे सहवाग बोले - उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन बनाए। लेकिन वह अपने अर्धशतक तक कब पहुंचे। उन्होंने 41 या 42 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक बनाने के बाद तेजी आ गई। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो गुजरात आखिरी ओवर के बजाय 17 या 18 ओवर में ही मैच जीत लेती।आगे वीरू ने कहा आप यह नहीं सोच सकते कि मैं एक अर्धशतक बना लेता हूँ। मैच हम वैसे भी जीत जाएंगे।

आगे उन्होंने कहा- यह क्रिकेट है जिस समय आप अपने प्रदर्शन के बारे में सोचने लगते हैं, और टीम के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचते तो आपको क्रिकेट से एक करारा तमाचा पड़ता है।" ऐसा मत सोचो अगर आपने अच्छा इरादा दिखाया होता और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से खेला होता तब आप बहुत पहले ही 50 तक पहुंच सकते थे और अपनी टीम के लिए अधिक गेंद को बचा सकते थे।

यह भी पढ़ें : DRS लेने में धोनी से भी आगे निकले रिद्धिमान, पूरी टीम में अकेले अपील किया और ....
सहवाग का यह कहना बिल्कुल जायज है इस आईपीएल में गिल के अलावा दो और बल्लेबाज है, जो सिर्फ अपने लिए खेलते हैं। पहला केएल राहुल और दूसरा डेविड वॉर्नर। इन दोनों को सिर्फ अपने प्रदर्शन की चिंता है, भले ही टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहे। डेविड वॉर्नर ने अब तक इस सीजन 200 से अधिक रन बनाए हैं जिसके लिए उन्होंने 180 गेंदों का सामना किया है। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 110 के करीब है और उन्हीं के धीमी पार्टी के कारण दिल्ली हर मैच हार रही है।

यह भी पढ़ें : हैट्रिक जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी KKR, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11