30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 Auction में आज 333 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2024 Auction Free Live Streaming: आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज 19 दिसंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दुबई में बोलियां लगाएंगी। आइये जानें आप आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्‍शन कब-कहां और कैसे बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं?

2 min read
Google source verification
ipl_2024_auction_live_streaming.jpg

IPL 2024 Auction Free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब वह घड़ी आ ही गई है, जब उनके फेवरेट खिलाडि़यों पर सभी टीम बोली लगाएंगी। दुबई में आज दोपहर से होने वाले आईपीएल 2024 ऑक्‍शन में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, जिनमें से 77 प्लेयर्स की किस्‍मत चमकेगी। बोली के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए गए 333 प्‍लेयर्स में 214 भारतीय हैं तो 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से 111 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो असोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। अब सभी के मन में ये सवाल होगा कि आईपीएल 2024 मिनी ऑक्‍शन को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं? आइये जानते हैं ये महत्‍वपूर्ण जानकारी।


बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन में सभी 10 टीमों के पास 77 स्‍लॉट उपलब्‍ध हैं। इसलिए शॉर्टलिस्ट 333 प्लेयर्स में से अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। इस लिस्ट में 23 प्लेयर का बेस प्राइज 2 करोड़, 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अन्‍य खिलाड़ी 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख के बेस प्राइज वाले हैं।

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन की डिटेल

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन कब और कहां होने वाला है?

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन दुबई में 19 दिसंबर को होगा।

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन किस समय शुरू होगा?

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 ऑक्शन को लेकर बड़ा फैसला, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ये बदलाव

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन कौन से चैनल पर लाइव आएगा?

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे।

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप आप जियो सिनेमा पर फ्री देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कौन-कौन से प्लेयर्स पर लगाएंगी दांव, जानें A टू Z डिटेल