
IPL 2024 Auction: दुबई में कल 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खास प्लान बनाया है। आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने खुलासा किया है कि उनकी टीम मंगलवार को होने वाले ऑक्शन में विदेशी तेज गेंदबाजों को शामिल करने पर फोकस करेगी। बता दें कि ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को खरीदा है। अब आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़ रुपये हैं और तीन विदेशी समेत कुल 6 स्लॉट भरने हैं।
आरसीबी की नजर जोश हेजलवुड और हसरंगा को बाहर करने के बाद अब विदेशी तेज गेंदबाज और स्पिनर को शामिल करने पर होंगी। साथ ही हर्षल पटेल को रिलीज करने के बाद भारतीय गेंदबाजी विकल्प पर भी ध्यान होगा। क्योंकि शाहबाज अहमद को भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड किया है।
'कुछ और गेंदबाजी विकल्प तलाशना प्राथमिकता'
बोबाट ने कहा कि हमारे पास बहुत शक्तिशाली शीर्ष क्रम बल्लेबाजी है। हमारे खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के निर्णयों का एक हिस्सा मध्य क्रम को मजबूत करने का प्रयास करना था और कैमरून ग्रीन को लाना एक शानदार कदम रहा। सिराज हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं, इसलिए विदेशी गेंदबाजी विकल्पों समेत कुछ और गेंदबाजी विकल्पों को तलाशना हमारी प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़ें : चमकेगी 77 खिलाड़ियों की किस्मत, जानिए कब और कहां देखें बिलकुल मुफ्त
'यह टीम वास्तव में मजबूत'
बोबट ने कहा कि हमारे पास फाफ के रूप में एक शानदार कप्तान है और विराट, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के अनुभव के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है। इसलिए यह टीम वास्तव में मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि आरसीबी नीलामी में कौशल, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर भी ध्यान देगी। हमें बस उन खिलाड़ियों की पहचान करनी है, जिनके पास गति और संतुलन है।
यह भी पढ़ें : किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कौन-कौन से प्लेयर्स पर लगाएंगी दांव
Published on:
18 Dec 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
