
CSK vs RCB Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से हो रहा है। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और टीम ने अनुज रावत की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के साथ आगाज करने के लिए 174 रन बनाने होंगे।
पहले मैच में चमका उत्तराखंड का लाल
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बांग्लेदेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। एक विकेट दीपक चाहर को मिली। चाहर ने ग्लैन मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर चलता किया।एक समय 78 रन पर 5 विकेट गंवाकर RCB संघर्ष कर रही थी लेकिन अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और टीम को 170 के पार पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी की। रावत ने 25 गेंदों में 4 चौके औक तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए तो दिनेशा कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तिक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
Updated on:
22 Mar 2024 09:54 pm
Published on:
22 Mar 2024 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
