1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 Final: 8 साल बाद इस शहर में खेला जाएगा IPL का फाइनल! अहमदाबाद और चेन्नई में प्लेऑफ्स

Indian Premier League 2024 Final Venue: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के मैचों के कार्यक्रम की पूरी लिस्ट अभी आनी बाकी है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई 8 सालों के बाद फाइनल की मेजबानी कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
patika__ipl_final.jpg

IPL 2024 Final and Playoffs Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और अभी से रिकॉर्ड टूटने और बनने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ 17 दिन के आईपीएल के मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है और बाकी का कार्यक्रम लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद की जाएगी। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IPL 2024 Final चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: KKR के हर्षित राणा को आक्रामक जश्न मनाना पड़ा भारी, बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना

इसके अलावा प्लेऑफ्स मुकाबले को लेकर भी खबर आ रही है कि अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 8 साल के बाद चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल के फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2016 में चेन्नई में आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेला गया था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला खिताब जीता था।

4 बार आईपीएल फाइनल की मेजबानी कर चुका है चेपॉक

MA Chidambaram स्टेडियम में एक साथ लगभग 40 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। हालांकि पिछले दो फाइनल को देखते हुए इस स्टेडियम में खिताबी मुकाबला कराना मुश्किल लग रहा है। 2022 के फाइनल को देखने लगभग 1 लाख दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। साल 2023 का फाइनल भी अहमदाबाद में ही खेला गया था और उस समय में कुछ ऐसा ही माहौल था। हालांकि चेपॉक स्टेडियम 2016 से पहले 2014, 2011 और 2012 में भी आईपीएल के फाइनल की मेजबानी कर चुका है।