
GT vs MI Head to Head: आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला आज रविवार 24 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच में सबकी नजर हार्दिक पांड्या पर होंगी, जो पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ही भिड़ते नजर आएंगे। वहीं, गुजरात टाइटंस की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में होगी। इस अहम मैच से पहले जानते अब तक आईपीएल में दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहा है?
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकार्ड
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना सिर्फ चार बार हुआ है। दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच मुंबई में खेले गए दो मुकाबले मुंबई इंडियंस ने तो वहीं अहमदाबाद में खेले गए दो मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। इस तरह जीटी एमआई के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर अविजित है।
मुंबई इंडियंस टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर।
यह भी पढ़ें : KKR के हर्षित राणा को आक्रामक जश्न मनाना पड़ा भारी, बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना
गुजरात टाइटंस टीम स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।
यह भी पढ़ें : KKR vs SRH मैच के दौरान सिगरेट पीते पकड़े गए शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल
Published on:
24 Mar 2024 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
