
,,
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब वह खुद पहला ओवर करने पहुंच गए तो सबके मन में ये सवाल उठा कि आखिर जसप्रीत बुमराह कहां हैं? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 169 रन बनाने होंगे।
पंड्या ने मैच का पहला ओवर डाला और ऋद्धिमान साहा ने चौका मारकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस ओवर में शुभमन गिल ने भी एक चौका जड़ा और कुल 11 रन बटोरे। ल्युक वुड ने दूसरा ओवर डाला और सिर्फ 7 रन खर्च किए। हार्दिक ने तीसरे ओवर में 9 रन लुटा दिए और कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जसप्रीत बुमराह को मोर्चा पर लगाया और उन्होंने साहा को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई।
पावरप्ले तक गुजरात ने 1 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए। पियुष चावला ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने कप्तान गिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद साई सुदर्शन और अजमतुल्ला ओमरजई ने तेजी से रन बनाते हुए 10 ओवर में टीम को 82 तक पहुंचा दिया। 11वें ओवर में इन बल्लेबाजों ने 17 रन बटोरे। अजमतुल्ला को जिराल्ड कोएट्जी ने 17 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बुमराह ने दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
तीसरे ओवर की अपनी पहली और दूसरी गेंदों पर लगातार दो विकेट चकटाकर बुमराह ने गुजरात के बड़े स्कोर की उम्मीज पर पानी फेर दी। 18वां ओवर ल्युक वुड का काफी महंगा रहा और 19 रन लुटाए। बुमराह ने 19वां ओवर किया और सिर्फ 7 रन खर्च किए. इस तरह उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टाइटंस 20 ओवर में 168 रन बना सकी।
Updated on:
24 Mar 2024 09:35 pm
Published on:
24 Mar 2024 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
