10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LSG vs DC: लखनऊ के खिलाफ आज बड़े बदलावों के साथ उतरेगी दिल्‍ली, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

LSG vs DC Playing 11: आईपीएल 2024 में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। इस सीजन में बुरे दौर से गुजर रही दिल्‍ली आज कुछ बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या होगी?

less than 1 minute read
Google source verification
lsg_vs_dc_playing_11.jpg

LSG vs DC Playing 11: आईपीएल 2024 में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स जहां पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर है। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स सबसे आखिरी पायदान पर है। इस सीजन में बुरे दौर से गुजर रही दिल्‍ली आज कुछ बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। ऐसे में आज दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों की प्‍लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?


लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो पीठ में दर्द के कारण बाहर किए जाने के बाद मोहसिन खान आज अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं। मयंक यादव को चोट के चलते एक सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया है।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आज एनरिक नॉर्टजे को ब्रेक दे सकती है। उनके पास जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ बल्लेबाजी को मजबूत करने का विकल्प है, लेकिन इसके चलते एक अतिरिक्त भारतीय सीमर के साथ उतरना होगा। ऐसे में सुमित कुमार या रसिख डार की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और एम सिद्धार्थ। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- मोहसिन खान)

यह भी पढ़ें : लखनऊ और दिल्‍ली की भिड़ंत आज, जानें कब-कहां देखें एकदम फ्री लाइव मैच

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्‍लेइंग 11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- जेक फ़्रेज़र मैकगर्क)

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आज चलेगा बल्लेबाजों का बल्ला या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट