
IPL 2024 Live Streaming: आईपीएल 2024 के तहत सुपरसंडे में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर को जहां मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी तो वहीं शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आज एक बार फिर अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी तो वहीं, दिल्ली अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, चार-चार अंक हासिल कर चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी अपने जीत के आंकड़े को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरेंगी। आइये इन मैचों से पहले जानते हैं कि आप इनकी लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां फ्री देख सकेंगे?
MI vs DC 20th Match कब शुरू होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 3.00 बजे मैच का टॉस होगा।
MI vs DC का मैच कहां खेला जाएगा?
MI vs DC का मैच आज 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
LSG vs GT 21st Match कब शुरू होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।
LSG vs GT का मैच कहां खेला जाएगा?
LSG vs GT का मैच आज 7 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने RCB को बुरी तरह लगाई लताड़, विराट कोहली को लेकर भी कही बड़ी बात
MI vs DC और LSG vs GT मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
MI vs DC और LSG vs GT मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप एकदम मुफ्त देख सकते हैं।
MI vs DC और LSG vs GT मैचों का लाइव प्रसारण कहां देखें?
MI vs DC और LSG vs GT मैचों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, चोटिल संदीप शर्मा अगले मैच से भी बाहर
Published on:
07 Apr 2024 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
