
MI vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2024 का 25वां मैच आज गुरुवार 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बीच मुंबई में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस जहां चार में से तीन मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं फॉफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी 5 में से चार मैच हारकर 2 अंक के साथ नौवें पायदान पर है। आज दोनों टीमें ही मौजूदा सीजन में अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। ऐसे में आज दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं कि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां फ्री देख सकते हैं?
MI vs RCB 25th Match कब शुरू होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 25वां मैच आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।
MI vs RCB मैच कहां खेला जाएगा?
MI vs RCB मैच आज 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
MI vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
MI vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप एकदम मुफ्त देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Paris Olympics: अपना देश छोड़ने वाले 5 नए एथलीट बतौर रिफ्यूजी उतरेंगे ओलंपिक में
MI vs RCB मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
MI vs RCB मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2024 से संबंधित अपडेट न्यूज पढ़ने के लिए आप patrika.com पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन को लगा दोहरा झटका, इस गलती की वजह से देना होगा भारी भरकम जुर्माना
Published on:
11 Apr 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
