
PBKS vs RR Playing 11: आईपीएल 2024 का 27वां मैच आज शनिवार 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से आमने-सामने होंगी। अपने पिछले मैच हारने वाली संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और शिखर धवन पंजाब किंग्स आज जीत की लय में लौटने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में दोनों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
दोनों टीमों में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव
राजस्थान के खिलाफ आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। मैच से पहले अभ्यास सत्र लियाम लिविंगस्टोन ने स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी समय बिताया। ऐसे में पंजाब में उनकी वापसी हो सकती है।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो आज उसकी प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव हो सकता है। प्लेइंग इलेवन में नंद्रे बर्गर या संदीप शर्मा में से किसी एक की वापसी हो सकती है। हालांकि अभी तक आरआर की मेडिकल टीम ने दोनों का फिटनेस अपडेट नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें : नंबर-1 राजस्थान से आज भिड़ेगा पंजाब, जानें कब-कहां देखें एकदम फ्री लाइव मैच
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कैगिसो रबाडा। (इम्पैक्ट प्लेयर - अर्शदीप सिंह)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर - केशव महाराज/नांद्रे बर्गर)
यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: चंडीगढ़ में आज बल्ले से बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट
Published on:
13 Apr 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
