
PBKS vs SRH Probable Playing 11: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला आज मंगलवार 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। धवन की अगुवाई वाली पंजाब और पैट कमिंस के नेतृत्व वाली हैदराबाद दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 4-4 मैच खेले हैं और दोनों ने ही 2-2 मैच जीते हैं। ऐसे में आज दर्शकों को रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं?
मेजबान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आज टीम में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं। पिछले मुकाबले में नहीं खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन की आज पंजाब की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद में भी एक दिग्गज की वापसी तय मानी जा रही है। मयंक अग्रवाल अस्वस्थ होने के चलते पिछला मैच नहीं खेल सके थे। आज वह भी वापसी कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कैगिसो रबाडा। (इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह)
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में आज धमाल मचाएंगे बल्लेबाज या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाबद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे। (इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट)
यह भी पढ़ें : आज पंजाब से होगी हैदराबाद की भिड़ंत, जानें कब-कहां देखें फ्री लाइव मैच
Updated on:
09 Apr 2024 02:08 pm
Published on:
09 Apr 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
