27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट के साथी को कमेंटेटर ने कहा “कचरा’, फैंस ने लगाई लताड़, RCB ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ यश दयाल ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए और अपनी सटीक लाइन-लेंथ से सबको हैरान कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
aaaa_yash_dayal.jpg

पिछले साल भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब न जीता हो लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने काफी नाम कमाया। उनके आईपीएल प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिला दी और अब वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में भी जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इस सबके पीछे कहीं न कहीं यश दयाल का भी हाथ है, जो पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। रिंकू सिंह इसी गेंदबाज के ओवर में 5 छक्के लगाकर रातों रात स्टार बने थे और कोलकाता को हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी।

जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि यश दयाल डिप्रेशन में चले गए हैं। गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2024 सीजन से पहले रिलीज भी कर दिया। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा। सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की और पहले तीन ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए। इस गेंदबाजी को देखते हुए कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर ने उन्हें कचरा कह दिया। उन्होंने यश दयाल के बारे में बात करते हुए, "किसी के लिए कचरा, किसी के लिए खजाना" कहा।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जनकर लताड़ लगाई। कई फैंस को हैरानी हुई कि लाइव कमेंट्री में वह कैसे किसी खिलाड़ी के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। मामला इतना बढ़ गया कि फ्रेंचाइजी को इसमें कूदना पड़ा और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए मुरली कार्तिक की बोलती बंद करने की कोशिश की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने तेज गेंदबाज यश दयाल को खजाना बताया। दयाल ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग