
RR vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2024 के तहत आज 24 मार्च को चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले मैच का टॉस होगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर जहां अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी तो वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी भी आरआर को उसके घर मात देने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस अहम मैच से पहले जानते हैं पिच का हाल।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां का विकेट तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों के लिए अनुकूल रहा है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है। यहां की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के तुलना में बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी चुन सकती है, क्योंकि इस पिच पर शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी , टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड
देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आयुष बडोनी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 के सभी मैच नहीं खेलेंगे एमएस धोनी, दिग्गज ने बताई वजह
Published on:
24 Mar 2024 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
