7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबाती रायडू ने चुनी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Mumbai Indians' probable playing XI: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 का चयन किया है।

2 min read
Google source verification

Mumbai Indians

Ambati Rayudu has picked Mumbai Indians' probable playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। सभी टीमें जहां अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर मंथन कर रही, वहीं, कई पूर्व क्रिकेटर भी संभावित प्लेइंग-11 का चुन रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 का चयन किया है।

यह भी पढ़ें- इस क्रिकेटर ने छोड़ी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद? कुलदीप यादव को लेकर कही यह बात

अंबाती रायडू ने मुंबई की संभावित प्लेइंग-11 का चुनते हुए कहा, रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपनिंग कर सकते हैं। रयान रिकेल्टन विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। नंबर तीन और चार पर तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन हो सकता है। पांच नंबर हार्दिक पंड्या और छठे क्रम पर नमन धीर होंगे, जबकि 7वें, 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर क्रमशः मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर हो सकते हैं। इसके अलावा 11वें खिलाड़ी के तौर पर कंडीशन के हिसाब से किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

अंबाती रायडू की चुनी गई मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर और कंडीशन के हिसाब से किसी युवा खिलाड़ी को जगह।

मुंबई इंडियंस स्क्वाड-

हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराग, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीस टॉप्ले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश।

यह भी पढ़ें- इस साल अब तक ये क्रिकेटर्स दुनिया को कह गए अलविदा, शोक में डूबा क्रिकेट जगत