
हर्षित राणा। फोटो: एएनआई
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा फायदा हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। इस तरह केकेआर को कम से कम 7 करोड़ का फायदा हुआ है। अब रिटेनशन के समय केकेआर उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है। हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं और पिछले सीजन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने दिखाया था कि वह भले ही उनकैप्ड हों लेकिन गेंदबाजी किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह करते हैं। ऐसे में हर्षित जैसे खिलाड़ी को उनकैप्ड प्लेयर के रूप में पाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सोने पर सुहागा जैसा है।
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा को 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वह 2024 आईपीएल के दौरान पहले मैच से छाए रहे और टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 26 मई 2024 को केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 113 रन पर ढेर कर दिया। इसमें हर्षित राणा ने नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे धुंआधार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। राणा ने 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि वह भारतीय टीम के लिए जल्द ही खेलते नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन भी हुआ लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए।
हर्षित इस सीरीज में डेब्यू नहीं कर पाए, उन्हें इसका मलाल जरूर होगा लेकिन इस दौरान फ्रेंचाइजी को फायदा हो गया। आईपीएल रिटेंशन नियम के तहत कोई भी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और जितने में रिटेन करेगी, उसमें एक उनकैप्ड खिलाड़ी जरूर होगा। हर्षित राणा अगर डेब्यू कर लेते तो उनके जैसे स्टार गेंदबाज कैप्ड हो जाता और फिर केकेआर को किसी और खिलाड़ी की ओर रुख करना पड़ता लेकिन उनके हैदराबाद में न खेलने की वजह से कोलकाता को फायदा हो गया और उनके पास राणा को कम से कम 4 करोड़ में ही अपनी टीम के साथ जोड़ने का ऑप्शन बचा हुआ है।
Updated on:
05 Jul 2025 03:12 pm
Published on:
13 Oct 2024 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
