9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले BCCI का नया प्रयोग, 10 में से 1 टीम को पहननी होगी खास जर्सी

KKR New Jersey: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नई जर्सी लॉन्च की और अपने नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया।

2 min read
Google source verification
IPL 2025 KKR Jersey

KKR Jersey for IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier) के 18वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च किया है। सोमवार को जारी इस जर्सी में एक खास बदलाव किया गया है – इसमें "तीन सितारे" जोड़े गए हैं, जो टीम की तीन आईपीएल खिताबी जीत (2012, 2014, 2024) का प्रतीक हैं। केकेआर ने जर्सी लॉन्च के लिए एक खास वीडियो जारी किया। इस वीडियो में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमणदीप सिंह, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडे और लवनीथ सिसोदिया नई जर्सी पहने दिख रहे हैं।

ये होगी खास पहचान

टीम के लोगो के ऊपर तीसरे स्टार के अलावा इस बार जर्सी में एक और खासियत जोड़ी गई है। टीम की जर्सी की बाजुओं पर एक सुनहरा आईपीएल बैज भी होगा, जो मौजूदा चैंपियन के सम्मान में 2025 सीजन से जोड़ा गया है। "थ्री-एज्ड स्टार" थीम पर बनी इस नई जर्सी को बिक्री के लिए भी लॉन्च किया गया है। प्रशंसक इसे नाइट क्लब (केकेआर के आधिकारिक ऐप), वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों से खरीद सकते हैं।

केकेआर ने 3 मार्च (03/03) को नई बैंगनी और सुनहरी जर्सी लॉन्च करने का खास दिन चुना। इसी के साथ, टीम ने 'इन द नाइट स्काई' अभियान के तहत अंतरिक्ष में तीन असली सितारों को रजिस्टर करवाया और उनका नाम टीम के नारे 'कोरबो', 'लोड़बो' और 'जीतबो' रखा गया है। यह 2012, 2014 और 2024 में उनकी जीत को समर्पित है।

केकेआर ने अब तक चार बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और तीन बार खिताब जीता है। 2021 में वे उपविजेता रहे थे और तब उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे शानदार वापसी में से एक की थी। आईपीएल 2025 में केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स में करेगी, जहां उनकी नजरें चौथे खिताब पर होंगी।

ये भी पढ़ें: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई, तो कैसे तय होगी होगी फाइनलिस्ट


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग