8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तेज गेंदबाज की टीम में हुई एंट्री

Akashdeep Joins LSG: आईपीएल 2025 में नए कप्‍तान ऋषभ पंत की अगुवाई में अब तक तीन में से दो मैच हारकर लखनऊ सुपरजायंट्स छठे पायदान पर खड़ी है। अब उसका अगला मैच मुंबई से है। इससे पहले एलएसजी में तेज गेंदबाज आकाशदीप की एंट्री हो गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 03, 2025

Akashdeep Joins LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का बुरा हाल है। अभी तक खेले तीन में से दो मैच हारकर वह आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। एलएसजी को अपने होम ग्राउंड पर खेले आखिरी मुकाबले में पंजाब के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अब उसकी आगे की राहें मुश्किल होती नजर आ रही हैं, क्‍योंकि कमजोर गेंदबाजी विभाग वाली लखनऊ का अगला मुकाबला पावर हिटर्स से भरी मुंबई इंडियंस से होगा। इसी बीच एलएसजी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की खबर आ रही है। तेज गेंदबाज आकाशदीप एनसीए से क्‍लीन चिट मिलने के बाद टीम से जुड़ गए हैं।

एलएसजी के गेंदबाजी विभाग को मिलेगी मजबूती

लखनऊ सुपरजायंट्स के 27 करोड़ी कप्‍तान ऋषभ पंत भले ही तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना सके हैं, लेकिन बल्‍लेबाजी में उसकी सबसे बड़ी ताकत निकोलस पूरन हैं, जो विपक्षी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ कर रहे हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2025 में अब तक 219.86 के जबरदस्‍त स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में एलएसजी का अब तक प्रमुख हथियार शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्‍होंने छह विकेट चटकाए हैं। अब आकाशदीप के आने से टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी।

एलएसजी ने शेयर किया वीडियो

आकाशदीप के टीम से जुड़ने का एलएसजी ने अपने एक्‍स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप कार से उतरते हैं और उसके बाद एक-एक कर टीम के साथियों के साथ गर्मजोशी से गले मिलते नजर आ रहे हैं। आकाशदीप के टीम में शामिल होने की खुशी सभी खिलाडि़यों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : जोस बटलर ने IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रचा इतिहास, RCB के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

आकाशदीप का आईपीएल करियर

बता दें कि आकाशदीप ने अपना आईपीएल डेब्‍यू आरसीबी के लिए 27 मार्च 2022 को पंजाब के खिलाफ किया था। हालांकि अब तक आईपीएल में वह सिर्फ 8 मैच ही खेल सके हैं। इन 8 मैच में उन्‍होंने 11.67 की इकॉनमी से रन देते हुए सात विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 के ऑक्‍शन से पहले आरसीबी ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था और ऑक्‍शन में एलएसजी ने खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वह अब तक एनसीए में थे।