
KKR vs LSG Match may be Rescheduled: IPL 2025 में रविवार 6 अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है। इस मैच के रिशेड्यूल किए जाने की संभावना है, क्योंकि स्थानीय पुलिस ने रामनवमी उत्सव के चलते सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है। ये स्थिति भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की ओर से रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा जुलूस निकालने की घोषणा के चलते बनी है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मंगलवार को ही पुलिस से दो बार चर्चा के बाद पुष्टि की कि अधिकारियों ने मैच के लिए सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है।
गांगुली ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे में पुलिस सुरक्षा के बगैर 65 हजार दर्शकों की भीड़ को संभालना असंभव होगा। इस संबंध में सीएबी ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है और अंतिम निर्णय आने में कुछ समय बाकी है। गांगुली ने भी बताया कि पिछले साल भी रामनवमी के चलते आईपीएल मैच को रिशेड्यूल करना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली ने कहा कि हमसे साफ तौर पर कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी। ऐसे में पुलिस सुरक्षा के बगैर 65,000 की भीड़ को संभालना असंभव है। बता दें कि केकेआर बनाम एलएसजी मैच में अच्छी खासी भीड़ आने की उम्मीद है, क्योंकि क्योंकि दोनों टीमों के स्थानीय फैंस काफी हैं।
बता दें कि आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इससे पहले करीब 35 मिनट तक ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें सिंगर श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी अपनी-अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।
Published on:
19 Mar 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
