8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LSG vs PBKS: 27 करोड़ी पंत 2 रन पर ढेर, पंजाब किंग्स ने इन 3 खिलाड़ियों के दम पर जीता लगातार दूसरा मैच

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Highlights: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एसएसजी को हराकर सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

2 min read
Google source verification
LSG vs PBKS

IPL 2025, LSG vs PBKS Highlights: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। 172 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह लखनऊ की इस सीजन की दूसरी हार है तो पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत है।

पंत फिर हुए सस्ते में ढेर

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट कर पंजाब को अच्छी शुरुआत दी। एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। मारक्रम ने 18 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। लखनऊ अभी इस झटके से संभल भी नहीं पाया था कि ग्लेन मैक्सवेल ने ऋषभ पंत को लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। पंत दो रन ही बना सके। लखनऊ के 35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की।

चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया। पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। बदोनी ने 33 गेंदों पर 41 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। डेविड मिलर 19 रन बनाकर आउट हुए जबकि अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। अर्शदीप ने बदौनी और समद के विकेट लेकर अपने तीन विकेट पूरे किए। फर्ग्युसन, मैक्सवेल, मार्को यानसन और चहल ने एक-एक विकेट लिया। खराब शुरुआत के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा।

प्रभसिमरन ने दिखाया पराक्रम

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रियांश आर्या 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 10वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। प्रभसिमरन ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के उड़ा दिए थे। पहले मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस इस मैच में प्रभसिमरन का साथ देते नजर आए। 11वें ओवर में प्रभसिमन 69 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल बढेरा ने लखनऊ को कोई वापसी का मौका नहीं दिया। अय्यर ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई और 17वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। अय्यर ने 20 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली, तो नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे से पहले अचानक साउथ अफ्रीका के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, टीम छोड़ने के पीछे बताई ये वजह