24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MS Dhoni POTM in IPL: सिर्फ 26 रन बनाने के लिए धोनी को नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड! ये कमाल भी किए

IPL Player of The Match: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 11 गेंदों में 26 रन की पारी के बाद महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिसे पाकर माही भी हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification
MS Dhoni POTM

LSG vs CSK: सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच मैचों से हार का सिलसिला खत्म किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दमदार पारी खेल लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली। उन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। जीत के बावजूद सीएसके आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे नीचे है। धोनी ने स्वीकार किया कि चीजें कठिन रही हैं और उम्मीद है कि जीत आत्मविश्वास को बढ़ावा देगी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना उनका प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतना।

धोनी ने कहा, “मैच जीतना अच्छा है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पहले के मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। हमारे पक्ष में जीत होना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं। हम सभी जानते थे कि जब क्रिकेट में कुछ आपके पक्ष में नहीं आता है, तो भगवान इसे बहुत कठिन बना देता है, और यह एक कठिन मैच था। अगर आप पावरप्ले देखें, हम गेंद से संघर्ष कर रहे थे और फिर हम वह शुरुआत नहीं कर पाए, जो हम चाहते थे।"

धोनी को मिला POTM अवॉर्ड

धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच सम्मान अर्जित किया, जबकि दुबे ने दबाव को झेला और शुरुआत में ही मैच में बंध जाने के बावजूद 19वें ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की धज्जियां उड़ा दीं। एक गाइडेड चौका, एक फुल-टॉस को स्टैंड में भेजा गया और एक नो-बॉल ने सीएसके को 19 रन दिए, जिससे आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन की जरूरत रह गई, जो आखिरी ओवर में 3 गेंद पर पूरे कर लिए गए। दुबे 37 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने आवेश खान की गेंद पर विजयी चौका लगाया। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए।

हालांकि दुबे ने सिर्फ 43 रन बनाए। दूसरी ओर धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था, इसके अलावा उन्होंने एक शानदार कैच लपका और बेहतरीन स्टंपिंग की। इन तीनों प्रदर्शन पर नजर डालें तो धोनी दुबे से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार नजर आते हैं, जो उन्हें मैच के बाद मिल ही गया।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी पत्नी आराम करती है, सारा खाना मैं बनाता हूं’, केकेआर के इस बल्लेबाज ने किया चौकाने वाला खुलासा