5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद IPL 2025 पर बड़ी खबर, इस दो टीमों के मैच पर पड़ सकता है असर

IPL 2025: उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों (लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, अमृतसर और चंडीगढ़) को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को अपने-अपने मुकाबलों के लिए यात्रा संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आंतकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई बावजूद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को IPL 2025 का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगा। दोनों टीमें इस मैदान पर खेलने के लिए पहले ही पहुंच चुकी हैं। हालांकि 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इसी मैदान पर होने वाले मैच को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालाकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मैच के लिए तैयार रहने को कहा गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या स्थानीय अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है।

यह स्थिति भारतीय सेनाओं की ओर से 7 मई की अलसुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आई है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय सेना की ओर से ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद किया गया है। बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसे 26/11 के बाद से भारतीय धरती पर सबसे घातक हमला करार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर, बॉलिंग में बुमराह की बादशाहत, मिराज की रैंकिंग में भी सुधार

ऐसे में सुरक्षा कारणों से उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों (लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, अमृतसर और चंडीगढ़) को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। धर्मशाला से आने-जाने वाली नागरिक हवाई यात्रा को निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस सीजन में तीन घरेलू मैचों के लिए अपना बेस धर्मशाला में शिफ्ट किया था। पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स से 3 मई को खेल चुकी है, जहां उसे 37 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब धर्मशाला में पंजाब किंग्स 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला खेलना है।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के सामने मुश्किल

सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने देश के 18 हवाई अड्डों के लिए सिविल उड़ानों पर 10 मई तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को दिल्ली लौटने में मुश्किल आ सकती है, क्योंकि 11 मई को उसे गुजरात टाइटंस से मुकाबला खेलना है। हवाई अड्डे बंद रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचना होगा, जोकि बड़ा ही थकाऊ होगा। वहीं दूसरी तरफ हवाई अड्डे बंद होने से मुंबई इंडियंस की भी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि 11 मई को उसे पंजाब किंग्स से धर्मशाला में मैच निर्धारित है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमें इस पर क्या फैसला लेती है।

यह भी पढ़ें- BCCI ने आशीष नेहरा पर इस हरकत के लिए ठोका भारी जुर्माना, हार्दिक पंड्या समेत पूरी MI टीम को भी मिली सजा