11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Orange and Purple Cap: ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल की एंट्री तो पर्पल के लिए सिराज की लंबी छलांग, जानें अन्‍य का हाल

IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ तेज हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के मैच के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑरेंज कैप की रेस में जहां शुभमन गिल की एंट्री हो गई है तो वहीं पर्पल कैप के लिए मोहम्‍मद सिराज ने लंबी छलांग लगाई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 07, 2025

IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings

IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुए मैच के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ दिलचस्‍प हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन चार पारियों में 201 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ केवल 12 रन बनाए थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 30 गेंदों में 75, हैदराबाद के खिलाफ़ 26 गेंदों में 70 और पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 30 गेंदों में 44 रन बनाए थे।

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

वहीं, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन सनराइजर्स के खिलाफ़ सिर्फ पांच रन बनाने के बाद भी दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले उन्होंने 49, 63 और 74 रन बनाए थे। कुल मिलाकर उन्होंने चार पारियों में 191 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने चार पारियों में 184 रन बनाए हैं। पीबीकेएस के खिलाफ़ एक बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन मार्श ने हर बार अर्धशतक बनाया। अब ऑरेज कैप के टॉप-10 की लिस्‍ट में शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं। गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 61 रन की पारी खेली। अब वह चार मैचों में 146 रन के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद चार मैचों में दस विकेट लेकर आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर बने हुए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ सीएसके के पहले मैच में 18 रन देकर 4 विकेट लेने का उनका प्रदर्शन अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। डीसी के मिचेल स्टार्क, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ़ अपना पहला पांच विकेट लिया था, वह तीन मैचों में 9 विकेट लेकर सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें : सिराज ने खुद खोला अपनी खतरनाक गेंदों का राज, बोले- इस नियम से बैन हटने पर गेंदबाजी में आई धार

मोहम्‍मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग

गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज ने रविवार रात को अपने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्टार्क की बराबरी की। हालांकि उन्होंने स्टार्क के तीन के मुकाबले चार मैच खेले हैं। अब वह स्‍टार्क के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सिराज ने एसआरएच के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी पूर्व टीम की लगातार चौथी हार में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।