9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों RCB और CSK से इस बार एक ही मैच खेलेगी KKR, किस आधार पर बनते हैं पूल, समझें सबकुछ

IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल भी आईपीएल का प्रारूप पिछले सीजन की तरह ही होगा, जिसमें 10 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

3 min read
Google source verification

IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बहुप्रतिक्षित 18वां संस्करण 22 से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सीजन की शुरुआत करेगी। IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल भी आईपीएल का प्रारूप पिछले सीजन की तरह ही होगा, जिसमें 10 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन टीमों को पांच-पांच के दो पूलों में बांटा गया है, जिसका आधार पिछले सीजन में इन टीमों का प्रदर्शन है।

पूल-ए में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हैं, जबकि पूल-बी में मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं।

यह भी पढ़ें- Gujarat Titans in IPL 2025: हार्दिक वाला जादू इस बार दिखाएगी गुजरात? जानें टीम की ताकत और बेस्ट प्लेइंग 11

दोनों पूल की टीमें अपने पूल में शामिल टीमों से एक-एक मैच खेलेगी, जबकि दूसरे पूल की टीमों के साथ दो-दो मैच खेलेंगी। जैसे पूल-ए में चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु हैं और पूल-बी में मुंबई, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ हैं। अब लखनऊ की टीम मुंबई, हैदराबाद, गुजरात और दिल्ली के साथ एक-एक मैच खेलेगी, जबकि चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु के साथ 2-2 मैच खेलेगी। इसी तरह चेन्नई की टीम कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु के साथ एक एक मैच खेलेगी और मुंबई, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के साथ 2-2 मैच खेलेगी।

लीग की शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी और शीर्ष दो टीमें 20 मई को हैदराबाद में क्वालीफायर-1 में टकराएंगी। इस मैच का विजेता 25 मई को कोलकाता में खेले जाने वाले फाइनल में प्रवेश करेगा। वहीं, लीग चरण में तीसरे-चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर-1 में खेलेगी, जिसमें मैच के विजेता का क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 के हारने वाले से मुकाबले होगा, जिससे फाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला होगा।

कैसे होता है ग्रुप का निर्धारण

आईपीएल की टीमों के पूल का निर्धारण टीमों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर होता है। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पांच आईपीएल खिताब हैं और पांच बार उपविजेता रही है। ऐसे में चेन्नई पूल-ए में हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी पांच खिताब जीते हैं, लेकिन वह सिर्फ एक बार उपविजेता रही है। इसके चलते मुंबई इंडियंस को पूल-बी में शामिल किया गया है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स सर्वाधिक खिताब जीतने वाली तीसरे नंबर की टीम हैं, जिसे पूल-ए में शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार टाइटल जीता है और दो सीजन रनरअप रही है, इसलिए नंबर चार टीम के तौर पर उसे पूल-बी में जगह मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार खिताब, एक बार रनरअप रही और छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके कारण पांचवें नंबर की टीम होने के चलते उसे पूल-ए में जगह मिली। गुजरात टाइटन्स ने एक बार खिताब जीता और एक बार उपविजेता रहा। छठे नंबर की टीम होने चलते गुजरात को पूल-बी में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का टीम कैंप में भव्य स्वागत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोई खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन 3 बार रनरअप रहने के चलते वह 7वें नंबर है, जिसके कारण उसे पूल-ए में जगह मिली है। इसके बाद 8वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एक बार रनरअप और छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इसकी वजह से दिल्ली को पूल-बी में स्थान दिया गया। इसके बाद 9वें नंबर पर पंजाब किंग्स का नंबर आता है, जो एक बार रनरअप रही और 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जिसके लिए उसे पूल-ए में जगह दी गई। लखनऊ सुपर जायंट्स का दसवें नंबर पर है, जिसने 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और वह पूल-बी में है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग