
Virat Kohli (Photo Credit: IANS)
LSG vs RCB: IPL 2025 का 70वां यानी आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम (27 मई) 7ः30 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 आईपीएल मैच में 8 जीत, 4 हार और एक अनिर्णित मैच के साथ 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 में प्रवेश करना है तो उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हरहाल में जीत दर्ज करना होगा। दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स भी जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी।
ऐसी स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि कोहली इस मुकाबले मेंअर्द्धशतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो ना सिर्फ उनकी टीम के लिए अच्छा होगा, बल्कि IPL के दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। आइए इस पर डालते हैं एक नजर..
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के पास एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए IPL और CLT20 को मिलकर 270 इनिंग में कुल 8976 रन बनाए हैं। अब उन्हें एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 रन की दरकार है। अगर IPL 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली 24 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। यहां यह बता दें कि IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 इनिंग में अब तक विराट कोहली ने 132.75 की स्ट्राइक रेट से कुल 8552 रन बनाए हैं। वहीं CLT20 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के लिए 14 इनिंग में 150.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 424 रन बनाए हैं।
विराट कोहली IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्द्धशतक ठोक डेविड वार्नर को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली और डेविड वार्नर के नाम आईपीएल में अभी 62-62 अर्द्धशतक है। इस लिहाज से आईपीएल में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए विराट कोहली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक अर्द्धशतक की दरकार है।
Published on:
27 May 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
