11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Winner Prediction: ‘आईपीएल 2025 की विजेता है आरसीबी और प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2025 Prediction: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 4 टीमों ने अपनी अपनी जगह पक्की कर ली है और चारों की बड़ी दावेदार है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने RCB का चैंपियन बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli and Jitesh Sharma (Photo Credit- IANS)

Virat Kohli and Jitesh Sharma (Photo Credit- IANS)

Shane Watson IPL 2025 Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत आज से हो रही है। आईपीए 2025 की एक फाइनलिस्ट टीम आज तय हो जाएगी। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफायर 1 में मुकाबले के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉटसन पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस साल बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को खिताब जीतने की भविष्यवाणी की है।

3 फाइनल खेल चुकी है RCB

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे का कारण भी बताया और यह भी कहा कि विराट कोहली फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच होंगे। कोहली 2008 में IPL की शुरुआत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है लेकिन आज तक वो खिताब नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची है लेकिन तीनों बार उन्होंने हार का सामना किया है।

वॉटसन ने कहा, "आईपीएल 2025 की विजेता आरसीबी होगी, मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था और मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली हैं, और यही कारण है। मुझे लगता है कि यह आरसीबी का समय है। टूर्नामेंट के अंत में उन्हें कुछ झटके लगे, लेकिन जोश हेज़लवुड के प्लेऑफ़ में वापस आने के बाद, मुझे लगता है कि यह साल उनके लिए है।"

ये भी पढ़ें: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो आरसीबी और पंजाब किंग्स में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग