
Virat Kohli and Jitesh Sharma (Photo Credit- IANS)
Shane Watson IPL 2025 Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत आज से हो रही है। आईपीए 2025 की एक फाइनलिस्ट टीम आज तय हो जाएगी। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफायर 1 में मुकाबले के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉटसन पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस साल बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को खिताब जीतने की भविष्यवाणी की है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे का कारण भी बताया और यह भी कहा कि विराट कोहली फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच होंगे। कोहली 2008 में IPL की शुरुआत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है लेकिन आज तक वो खिताब नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची है लेकिन तीनों बार उन्होंने हार का सामना किया है।
वॉटसन ने कहा, "आईपीएल 2025 की विजेता आरसीबी होगी, मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था और मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली हैं, और यही कारण है। मुझे लगता है कि यह आरसीबी का समय है। टूर्नामेंट के अंत में उन्हें कुछ झटके लगे, लेकिन जोश हेज़लवुड के प्लेऑफ़ में वापस आने के बाद, मुझे लगता है कि यह साल उनके लिए है।"
Updated on:
29 May 2025 07:20 pm
Published on:
29 May 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
