
राजीव शुक्ला के असिस्टेंट पर गंभीर आरोप, लड़की लेकर आओ तो टीम में होगा सेलेक्शन
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला एक बार फिर विवादों के घेरे में है। उत्तर प्रदेश के एक युवा खिलाड़ी ने उनके एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट मोहम्मद अकरम सैफी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंदी न्यूज चैनल न्यूज-1 के एक स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक राहुल शर्मा नाम के एक युवा खिलाड़ी ने अकरम पर आरोप लगाया है के उन्होंने टीम में चुने जाने के बदले में सेक्स के लिए लड़की का इंतजाम करने की बात कही थी।
अकरम सैफी मांगता था लड़की और पैसे
जी हां! उत्तर प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी ने सब को चौकाने वाला खुलासा किया है। स्टिंग के मुताबिक अकरम सैफी ने लड़की के अलावा कुछ पैसों की भी मांग की है। इतना ही नहीं सैफी बीसीसीआई के एज-ग्रुप मैच में खिलाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र भी मुहैया कराते हैं। चेंनल ने एक ऑडियो टेप भी जारी किया है जिसमें सैफी कह रहे हैं कि "शर्मा लड़की का इंतजाम कर उसे दिल्ली एक फाइव स्टार होटल में भेज दें। इसके बाद कुछ मैचों के लिए टीम में उसके नाम का चयन कर लिया जाएगा।" राहुल शर्मा के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी आरोप लगाया है के चयनकर्ता टीम में चयन के लिए रिश्वत मांगते हैं। इस टेप में अकरम कथित रूप से शर्मा से यह वादा भी करते हैं कि कुछ मैचों के बाद उनका नाम भी टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
अन्य खिलाड़ियों ने भी लगाए आरोप
उल्लेखनीय है के राजीव शुक्ला के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट अकरम यूपी क्रिकेट एसोसिएशन में किसी पद पर नहीं हैं लेकिन इन खिलाड़ियों ने बताया के का पर्दे के पीछे अकरम की बड़ी भूमिका होती है। इस मामले में जब अकरम से पुछा गया तो उन्होंने कहा ये सारे आरोप निराधार हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यदि राहुल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप सच हैं तो उसे अब तक टीम में शामिल हो जाना चाहिए था। लेकिन क्या ऐसा हुआ? यदि उसके आरोप में सच्चाई है तो क्या वह यूपी के लिए खेला?'' उसका नाम यूपी की 60 सदस्यीय टीम में कभी शामिल नहीं हुआ और न ही उसने कोई जूनियर क्रिकेट खेला।''
Published on:
19 Jul 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
