
Ishan Kishan Comeback: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने मंगलवार को डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 में कमबैक किया है, लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ 19 रन की छोटी सी पारी खेली। इस घरेलू टूर्नामेंट में ईशान किशन आरबीआई के लिए खेल रहे हैं। ईशान किशन फ्लॉप शो देख फैंस भी उनसे खासे नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 के तहत आरएमएल के खिलाफ आरबीआई ने पहले गेंदबाजी की। इस पारी में ईशान किशन को विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए नजर आए। आरएमएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। आरएमएल के लिए आयुष वर्तन की 31 गेंद में 54 रन तो ढेकाले ने 42 रन की शानदार पारी खेली।
टी20 में 89 से हारी ईशान किशन की टीम
आरएमएल से मिले 193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीआई की पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 103 रन पर ही सिमट गई और इस तरह आरएमएल ने 89 रन से जीत दर्ज की। दर्शकों को उम्मीद थी कि ईशान किशन इस मैच में धमाकेदार पारी खेलेंगे, लेकिन वह 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से केवल 19 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : WPL 2024: मुंबई को पछाड़ टॉप पर पहुंची आरसीबी, जानें अन्य टीमों का हाल
मानसिक थकान की बात कहकर छोड़ा था टीम इंडिया का साथ
यहां बता दें कि ईशान किशन ने 3 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए ईशान किशन मानसिक थकान की बात कहकर हट गए थे। इसके बाद उन्हें दुबई में एक पार्टी में देखा गया था। वह रणजी नहीं खेले तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं किया। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चेतावनी दी कि सालाना कॉन्ट्रेक्ट वाले सभी प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, जिसके बाद उनकी मैदान पर वापसी हो सकी है।
यह भी पढ़ें : केन विलियमसन के घर गूंजी नन्ही परी की किलकारी, तीसरी बार बने पिता
Published on:
28 Feb 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
