19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशान किशन ने टीम से नाम वापस लेकर की बड़ी भूल, अब टेस्ट डेब्यू मुश्किल!

Ishan Kishan : भारतीय टेस्‍ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं। इसलिए टेस्ट टीम में इस वक्‍त ईशान किशन और केएस भरत के बीच मुकाबला है। प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जरूरी था। लेकिन, ईशान ने दलीप ट्रॉफी से नाम वापस लेकर शायद बड़ी भूल कर दी है।

2 min read
Google source verification
ishan-kishan.jpg

ईशान किशन ने टीम से नाम वापस लेकर की बड़ी भूल, अब टेस्ट डेब्यू मुश्किल!

Ishan Kishan : आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक महीने के आराम पर हैं। इसके बाद भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज के दौरे पर जाएगी। टीम के कुछ खिलाड़ी परिवार के साथ छुट्टी बिताने निकल चुके हैं तो कुछ ने इस दौरे पर रवाना होने से पूर्व घरेलू क्रिकेट में खेलकर लय हासिल करने का मन बनाया है। लेकिन, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन ने ने घरेलू क्रिकेट से नाम वापस लेकर बड़ी भूूल कर दी है। उन्‍हें यह दांव उल्टा पड़ सकता है और उनका वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू भी खटाई में पड़ सकता है।


टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वेस्‍टइंडीज के दौरे पर पहला टेस्‍ट 12 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्‍ट सीरीज से पहले आर अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलने उतर गए हैं तो भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएस भरत दलीप ट्रॉफी में खेलकर लय हासिल करने उतरेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अभी एक महीने का समय है। लेकिन, ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम की कप्‍तानी करेंगे तो शाहबाज नदीम उपकप्तानी करेंगे।

दलीप ट्रॉफी खेलने से किया इनकार

पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने बताया कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में थे और केएस भरत को प्‍लेइंग इलेवन में चुना गया। इस पर हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से सवाल किया था कि क्या ईशान किशन का चयन किया जा सकता है।

इस पर उन्‍होंने कहा कि वह सीमित ओवरों में टीम इंडिया के के लिए खेलते आए हैं तो उन्‍हें कप्तानी मिलनी थी। चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर बात की तो उन्‍होंने दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने की बात कही।

यह भी पढ़ें : गरीब छात्र की दर्दभरी दास्‍तां सुन भर आया केएल राहुल का दिल

ईशान और भरत में सीधी टक्‍कर

बता दें कि वर्तमान में भारतीय टेस्‍ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं। इसलिए टेस्ट टीम में इस वक्‍त ईशान किशन और केएस भरत के बीच मुकाबला है। प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जरूरी था। लेकिन, ईशान ने दलीप ट्रॉफी से नाम वापस लेकर शायद बड़ी भूल कर दी है।

यह भी पढ़ें :रिंकू सिंह के बाद अब इस भारतीय बल्‍लेबाज ने 5 गेंद पर जड़े लगातार 5 सिक्‍स