
ishant sharma
नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से बेहतर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मानते हैं। इस सवाल का जवाब उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए दिया।
सचिन और विराट में चलती रहती है तुलना
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट में रिकॉर्ड अद्वितीय है तो वहीं विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण सचिन के अधिकतर रिकॉर्ड्स के काफी करीब पहुंचते जा रहे हैं। इस कारण इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इसे लेकर तुलना होती रहती है। हालांकि इस तुलना के दौरान वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ी किसी एक को चुनने बचते रहते हैं। लेकिन ईशांत शर्मा ने बिना लाग लपेट के विराट कोहली को बेहतर बल्लेबाज बताया। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जब उनसे पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन उनका पसंदीदा बल्लेबाज है? तो उन्होंने तुरंत कहा, विराट कोहली। उन्होंने कहा कि मैदान पर उनसे बेहतर दूसरे किसी भी बल्लेबाज को नहीं देखा।
विराट और ईशांत दोनों दिल्ली के क्रिकेटर हैं
बता दें कि ईशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों दिल्ली के क्रिकेटर हैं। इन दोनों की रणजी टीम एक है। इसके अलावा ये दोनों टीम इंडिया में भी करीब-करीब एक साथ आए थे। ईशांत ने 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तो कोहली ने 2008 में। मौजूदा समय में विराट कोहली टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं तो वहीं ईशांत शर्मा की जगह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में पक्की है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। हालांकि ईशांत सचिन तेंदुलकर का भी काफी सम्मान करते हैं और उनके साथ क्रिकेट खेल चुके हैं।
Updated on:
16 Mar 2020 05:41 pm
Published on:
16 Mar 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
