19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशांत ने कोहली को सचिन से बेहतर बल्लेबाज बताया, कहा- विराट से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा

जहां अधिकतर मौजूदा खिलाड़ी Sachin Tendulkar और Virat Kohli में से कौन बेहतर है, इसका जवाब देने से बचते हैं, वहीं Ishant Sharma ने इस मुद्दे पर खुलकर राय रखी।

2 min read
Google source verification
ishant sharma

ishant sharma

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से बेहतर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मानते हैं। इस सवाल का जवाब उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए दिया।

रोड सेफ्टी सीरीज में जहीर का मैच देखने फिर पहुंची वह लड़की, जिसने 15 साल पहले कैमरे पर किया था प्रपोज

सचिन और विराट में चलती रहती है तुलना

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट में रिकॉर्ड अद्वितीय है तो वहीं विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण सचिन के अधिकतर रिकॉर्ड्स के काफी करीब पहुंचते जा रहे हैं। इस कारण इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इसे लेकर तुलना होती रहती है। हालांकि इस तुलना के दौरान वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ी किसी एक को चुनने बचते रहते हैं। लेकिन ईशांत शर्मा ने बिना लाग लपेट के विराट कोहली को बेहतर बल्लेबाज बताया। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जब उनसे पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन उनका पसंदीदा बल्लेबाज है? तो उन्होंने तुरंत कहा, विराट कोहली। उन्होंने कहा कि मैदान पर उनसे बेहतर दूसरे किसी भी बल्लेबाज को नहीं देखा।

ब्रैड हॉग को है टी-20 में दोहरा शतक लगने की उम्मीद, कहा- रोहित शर्मा कर सकते हैं यह कारनामा

विराट और ईशांत दोनों दिल्ली के क्रिकेटर हैं

बता दें कि ईशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों दिल्ली के क्रिकेटर हैं। इन दोनों की रणजी टीम एक है। इसके अलावा ये दोनों टीम इंडिया में भी करीब-करीब एक साथ आए थे। ईशांत ने 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तो कोहली ने 2008 में। मौजूदा समय में विराट कोहली टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं तो वहीं ईशांत शर्मा की जगह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में पक्की है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। हालांकि ईशांत सचिन तेंदुलकर का भी काफी सम्मान करते हैं और उनके साथ क्रिकेट खेल चुके हैं।