
टीम इंडिया से पिछले साल बाहर किए गए इन तीन खिलाडि़यों का आईपीएल में जलवा।
ipl 2023 : आईपीएल 2023 में जहां कई युवा क्रिकेटर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे खिलाडि़यों का जलवा कायम है, जिन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा पिछले 15 महीने से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया से इन तीनों को बाहर कर दिया गया था। ये तीनों ही क्रिकेटर अब आईपीएल के 16वें सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ईशांत शर्मा ने मौका मिलते ही लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूूूमिका निभाई है। वहीं अजिंक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा का बल्ला भी जमकर चल रहा है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद अजिंक्य रहाणे को बाहर करते समय बीसीसीआई ने कहा था कि वह रणजी मैच खेलकर फॉर्म में लौटें। जबकि ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को भविष्य में टीम इंडिया की स्क्वॉड में नहीं लेने के संकेत दिए गए थे। इसका साफ मतलब था कि दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है। हाल ही में बीसीसीआई की ओर से जारी कांट्रेक्ट लिस्ट से भी इन तीनों को बाहर कर दिया गया था।
अभी बाकी है क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म होने के बाद रहाणे, साहा और शर्मा ने अब आईपीएल में ताल ठोकी है। रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2022 में भी खुद को साबित किया था। वहीं अब अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया है कि उनमें अभी और क्रिकेट बाकी है।
145 के स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे साहा
रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2022 में 31.70 औसत से 317 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। वहीं, इस सीजन में भी साहा बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ 145 के स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे हैंं।
यह भी पढ़ें : मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर भावुक हुए ईशांत, बोले- मुझे मौका नहीं देते
अजिंक्य ने पावरप्ले में बनाए सबसे तेज रन
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के इस सीजन में वह ताबड़तोड़ अंदाज बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस सीजन में वह पावरप्ले में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पावरप्ले में अजिंक्य का स्ट्राइक रेट 222 है। अजिंक्य ने इस सीजन में तीन पारी खेलते हुए 195 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं।
ईशांत शर्मा पहले मैच में ही मचाया धमाल
वहीं, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। दिल्ली ने अपने पहले पांच मुकाबले हारने के बाद छठे मैच में केकेआर के खिलाफ शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। ईशांत शर्मा ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए और टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया।
यह भी पढ़ें : हार्दिक-संजू और केएल राहुल समेत इन 5 कप्तानों पर लग सकता है बैन
Published on:
21 Apr 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
