1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs WI 1st ODI Highlights: आरसीबी के इस स्टार बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया हाहाकार, टीम को 238 रन से दिलाई जीत

England vs West Indies 1st ODI 2025: बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड से 238 रन से विशाल जीत हासिल की। इस मुकाबले में जैकब बेथल ने अपनी पारी के लिए विराट कोहली को श्रेय दिया।

2 min read
Google source verification
विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-ANI)

विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-ANI)

ENG vs WI 1st ODI Highlights: बर्मिंघम में गुरुवार देर रात खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान वेस्टइंडीज को 238 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में आईपीएल खेलकर देश लौटे बल्लेबाजों का शानदार फॉर्म देखने को मिला। आरसीबी से खेलने वाले जैकब बैथल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए तो विल जैक्स और जोस बटलर ने महत्वपूर्ण रन बनाए। इसके अलावा हैरी ब्रुक और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 400 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 11वें नंबर के बल्लेबाज जेडन सील्स ने 29 रन बनाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ दिए। टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 19 ओवर में टीम को 137 तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर डकेट 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट और कप्तान हैरी ब्रुक ने पारी को 188 तक पहुंचाया। रूट 57 रन बनाकर आउट हुए तो ब्रुक ने 58 रन बनाए। दोनों को जेडल सील्स ने पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद जोस बटलर और जैकब बैथल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 300 के करीब पंहुचाया। बटलर 37 रन बनाकर आउट हुए तो विल जैक्स ने 39 रन की पारी खेली। जैकब बेथल ने 53 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 82 रन ठोक दिए। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 400 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडल सील्स ने 4 विकेट चटकाए तो अल्जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रेव्स ने 2-2 विकेट चटकाए।

साकिब-ओवर्टन ने चटकाए 3-3 विकेट

401 के रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जस्टिन ग्रेव्स के साथ ब्रैंडन किंग 4 ओवर में पवेलियन लौट गए। कीसी कार्टी और शाई होप ने थोड़ी देर पिच पर समय बिताया लेकिन साकिब महमूद ने दोनों को आउट कर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी। मेजबान टीम के गेंदबाज पूरे मैच में हावी रहे और लगातार अंतराल में विकेट चटकाते रहे। 27वें ओवर में आखिरकार वेस्टइंडीज 162 रन पर सिमट गई। साकिब महमूद और जेमी ओवर्टन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें: RCB के खिलाफ वो 5 गलतियां, जिसकी वजह से PBKS को मिली प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी हार