IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा
नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 09:18:15 am
IND vs IRE 1st T20 : टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया है। करीब 11 महीने बाद अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी में अब पहले से ज्यादा धार है।


जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल।
IND vs IRE 1st T20 : टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया है। बुमराह ने जहां इस मुकाबले में उतरते ही भारतीय टी20 टीम के पहले गेंदबाज कप्तान बनने का रेकॉर्ड बनाया है। वहीं करीब 11 महीने बाद अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी में अब पहले से ज्यादा धार है। टीम इंडिया ने पहले बारिश बाधित टी20 मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर महज 2 रन से जीत दर्ज की है। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे।