
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
Asia Cup 2022 का आयोजन 27 अगस्त से होगा। टीम इंडिया का अभी चयन नहीं हुआ है। इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बैक इंजरी के कारण वो शायद नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर ये टीम इंडिया के लिए बुरी खबर होगी। टीम इंडिया का एशिया कप में भी तक वर्चस्व रहा है। जसप्रीत बुमराह इस समय जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। इससे पहले हर्षल पटेल भी इंजरी के कारण बाहर हो गए है। ऐसे में गेंदबाजी विभाग कमजोर एशिया कप में हो जाएगा। अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह द्वारा अंतिम फैसला एशिया कप को लेकर क्या लिया जाएगा।
टीम इंडिया से इस बार भी होंगी उम्मीदें
आपको बता दें भारतीय टीम अभी तक सात बार एशिया कप जीत चुकी है। भारत ने साल 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप जीता था। इस बार भी जीतने की उम्मीद है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस बार मजबूत है लेकिन जसप्रीत बुमराह नहीं रहेंगे तो थोड़ा बहुत दिक्कत जरूर होगी। बुमराह को लेकर अब बड़ी खबर क्या आएगी ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें- CWG 2022: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 9 रनों से हराया
आकाश चोपड़ा ने किया टीम का ऐलान
टीम का चयन अभी नहीं हुआ है लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है। देखिए आकाश चोपड़ा की टीम:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा का धांसू प्रोमो
Published on:
08 Aug 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
