आईपीएल से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 10:40:10 am
Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में वापसी कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है, इस वजह से हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। उन्होंनेे कहा कि आईपीएल से पहले बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।


आईपीएल से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट।
Jasprit Bumrah : भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पिछली दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके बाद तब टीम इंडिया की असली परीक्षा होगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गय है, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट दिय है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में एंट्री हो जाएगी।