
जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल, जानें कब से उतरेंगे मैदान में।
Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल रही है। अब वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि वह अगस्त से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की ओर से तैयार किए गए उनकी वापसी के रोडमैप के तहत वह अगस्त तक वापसी करेंगे। उसके बाद धीरे-धीरे उनका काम का बोझ बढ़ जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट करने की योजना भी है।
न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी के लिए जाने का मतलब है कि बुमराह अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन और 7 जून से द ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ द्वारा बुमराह की निगरानी की जा रही थी और एनसीए ने सर्जरी को एक विकल्प के रूप में सुझाया था।
सितंबर 2022 से नहीं खेल सके
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर के अंत से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। उस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से नाम वापस ले लिया था। फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप से चूक गए थे। वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़े - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
रिकवरी के बाद किया था वापसी का प्रयास
जसप्रीत बुमराह ने रिकवरी करने के बाद इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी का प्रयास किया। लेकिन, बुमराह को गुवाहाटी में वनडे मैच से आराम दे दिया था।
यह भी पढ़े - अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
Published on:
09 Mar 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
