
जसप्रीत बुमराह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अपने दूसरे टेस्ट में कप्तानी को लेकर इस तेज गेंदबाज का दावा है कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना उनके लिए विशेष सम्मान की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले कप्तानों विराट कोहली और रोहित शर्मा का स्टाइल अलग था और उनकी कप्तानी भी अलग होने वाली है। इसके साथ बुमराह ने बताया कि हमने प्लेइंग-11 तय कर ली है। कल सुबह मैच शुरू होने से पहले सबको पता चल जाएगा।
जसप्रीत बुमराह ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है और उन्हें जिम्मेदारी लेना पसंद है। मेरा अपना स्टाइल है। विराट अलग थे, रोहित अलग थे और मेरा अपना तरीका है। यह एक विशेषाधिकार है। मैं इसे एक पद के रूप में नहीं लेता। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है। बुमराह ने कहा कि मैंने पहले रोहित से बात की थी लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुआई करने के बारे में पता चला।
बुमराह का दावा है कि कप्तानी में उनकी अपनी शैली है और वे किसी और की नकल नहीं करेंगे। उन्होंने आगे इस तथ्य की वकालत की कि अधिक तेज गेंदबाजों को अपनी टीमों की कप्तानी करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि तेज गेंदबाज सामरिक रूप से बेहतर होते हैं और उन्होंने शानदार काम करने के लिए पैट कमिंस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पैट ने शानदार काम किया है। अतीत में भी कपिल देव जैसे कई मॉडल हैं। उम्मीद है कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि विराट कोहली को मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। मैंने उनके ही नेतृत्व में ही डेब्यू किया। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन वह कॉन्फिडेंट हैं।
Published on:
21 Nov 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
